माधवनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीन चेन स्नेचिंग की वारदात के आरोपी गिरफ्तार

2020-09-05 5

फ्रीगंज क्षेत्र में हो रही चेन स्नेचिंग के आरोपी माधव नगर पुलिस की गिरफ्त में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह व सीएसपी डॉ रविंद्र वर्मा(आइपीएस) ने आज खुलासा करते हुए बताया कि सेठी नगर क्षेत्र में दो व एक स्नेचिंग फ्रीगंज क्षेत्र में हुई थी। आरोपियों की तलाश माधवनगर पुलिस कर रही थी। दिनांक 4 सितम्बर को दो युवक ईश्वर सोलंकी व सागर माली दोनों निवासी तिलकेश्वर कालोनी संदिग्ध रूप से फ्रीगंज में घूम रहे थे, जिनसे पूछताछ की गई तो उन्हींने तीनो अपराध करना कबूला, जिनसे लूटी गई तीन चेन कीमत 2 लाख के लगभग जब्त किया गया। इस खुलासे में माधवनगर थाना प्रभारी उपनिरीक्षक पी.एन शर्मा, सायबर सेल प्रभारी विक्रम सिंह चौहान, उपनिरीक्षक नितिन उइके, मालती गोयल, सायबर सेल से प्रधान आरक्षक मान सिंह, कमल सिंह, बलराम गुर्जर, संतोष राव, धर्मेंद्र सूर्यवंशी की सराहनीय भूमीका रही। 

Videos similaires