अनलॉक हुआ शहर, सिटी बसों के साथ ही प्रदेशभर में सड़को पर दिखी बसें

2020-09-05 65

लाॅकडाउन के बाद से धीरे-धीरे खुल रहे इंदौर को शनिवार से पूरी तरह से अनलॉक दिखाई दिया। इसके बाद लंबे समय से थमे हुए बसाें के पहिए भी शनिवार से सड़को पर दौड़ते नजर आए। दरअसल बस ऑपरेटर्स की टैक्स की मांग काे सरकार ने मान लिया है। इसके बाद ही संचालक बस चलाने पर राजी हाे गए हैं। इसके अलावा इंदौर से भोपाल दौड़ने वाली एआईसीटीएसएल की बसों का भी संचालन शनिवार से शुरू गया है। बीआरटीएस पर भी लंबे समय बाद आई बस दौड़ती नजर आई जिसके बाद इन्दोर शहर में एक बार फिर सड़को पर रोनक नजर आई।

Videos similaires