योगी सरकार की बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने का दावा फेल, यह है हकीकत
#lockdown #coronavirus #swasthseva #yogisarkar #dava
फर्रुखाबाद मे एक दर्जन से अधिक एंबूलेसे जिला अस्पपताल लोहिया व सी एच सी कमालगंज में वेंटिलेंटर पर है वही कमालगंज में मरीज को एम्बुलेंस नहीं मिली तो चैनल की टीम ने जाकर देखा तो ईटों पर एम्बुलेंस खड़ी है वही जिला अस्पताल लोहिया में करीब एक दर्जन एम्बुलेंस खड़ी कबाड़ में तब्दील हो गई है वही सरकारी दाबो की पोल खोलती ये तीन तस्वीरे फर्रुखाबाद से आयी है तस्वीरो में हाथ ठेली, बैलगाड़ी ,और धोड़ा गाड़ी पर लदकर आता ये मरीज सरकार की पोल खोलने के लिए काफी है जहा इन मरीजो को एक एम्बुलेंस के घंटो इंताजर करने के बाद भी सरकारी सुबिधा नसीब नहीं हुई जिसके थक-हारकर मरीजों को तीमारदारों को अपने वाहनों से ला कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करते है । फर्रुखाबाद जिले में कुल 22 , 108 ,21 ,102 ,एल एस 3 एम्बुलेंस है। जिसमें बहुत सी एम्बुलेंस खराब है।