हमीरपुर में दिनदहाड़े ग्राम पंचायत अधिकारी के साथ लूट की वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है दरअसल पंचायत अधिकारी शासन के मनसा अनुसार सभी गांव में बनाए जा रहे सामुदायिक शौचालय की नाप कराने जा रहा था इसी बीच गांव के ही कुछ दबंग लोग बीच रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दे डाला।
पूरा मामला हमीरपुर जनपद के बिवांर थाना क्षेत्र का है जहां आज दोपहर ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्गेश नंदन पांडेय अपने ब्लॉक कार्यालय से क्षेत्र के गांव सायर जा रहा था तभी गाँव के बाहर घात लगाए बैठे लगभग आधा दर्जन दबंग लोगों ने नगदी सहित सोने की जंजीर व अंगूठी लूटकर मारपीट की घटना को अंजाम दे डाला जिससे आहत ने अधिकारी ने बिवांर थाना पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है,सूचना पर पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।
#Hamirpur #Loot #HamirpurPolice