इटावा जनपद के इकदिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को देर रात दबंगों ने एक युवक के साथ मारपीट की और मारपीट करने के बाद युवक को झाड़ियों में फेंक दिया। इसके बाद शुक्रवार को सुबह कुछ राहगीर सड़क से गुजरे तो सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक को पड़ा देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया।