भिंड जिले के मेहगांव कस्बे के टीडीएस स्कूल में बम रखे जाने के बाद धमकी भरी चिट्ठी के बाद अब बम भी मिल गया है। बम की सूचना के बाद अफरा-तफरी मची गयी। पुलिस ने तुरंत एंटी बम स्क्वाड टीम को बुलाया। बताया जा रहा है कि एंटी बम स्क्वाड ने पहुंचकर बम को डिस्ट्रॉय कर दिया है। भिंड के मेहगांव के इसी विद्यालय के छात्र ने बीते माह हाई स्कूल की परीक्षा में प्रदेश में टॉप किया है। बम के साथ एक चिट्ठी भी मिली। चिट्ठी में लिखा 7 बड़े स्कूलों में रखे गए हैं बम, बचा सको तो बचा लो।भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा है।