SDM के आदेश को लेखपाल ने किया दरकिनार, ग्रामीणों को गाली गलौज कर मारपीट की

2020-09-05 5

कानपुर देहात के सिकन्दरा तहसील के बैना गाँव में प्रधान द्वारा करवाया जा रहा जबरन रास्ते निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने मिलकर ग्रामप्रधान का विरोध किया। प्रधान की दबंगई के चलते प्रधान की शिकायत SDM सिकन्दरा से। जिसका संज्ञान लेते हुए SDM ने लेखपाल को मौके पर जा कर जांच करने के आदेश दिए थे, पर लेखपाल जब मौके पर पैमाइश के लिए गया तो प्रधान ने लेखपाल को अपनी तरफ कर लिया। जिसके बाद लेखपाल ने भी SDM सिकन्दरा के आदेशों को दरकिनार कर पैमाइश करने से मना कर दिया। साथी पैमाइश से इंकार कर कहने लगा कि मैं पैमाइश नहीं करूंगा जो तुम्हें करना हो कर लो, जब ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी के प्रार्थना पत्र पर यही बात लिखकर देने की कहीं तो लेखपाल ने प्रधान के साथ मिलकर ग्रामीणों को गाली गलौज कर मारपीट भी की। प्रधान के भाई लड़के व उसके गुर्गो ने ग्रामीणों को लाठदंडो पिटाई की और देख लेने की बात कही। वीडियो में भी साफ दिख रहा है कि कैसे प्रधान ने लेखपाल के साथ ग्रामीणों से मारपीट की। थाना पुलिस के आने के बाद लेखपाल मौके से भाग गया थाना पुलिस के एसएचओ राजपुर के द्वारा फोन मिला मिलाया तो लेखपाल के द्वारा फोन नहीं उठाया गया। लेखपाल की दबंगई इतने चरम पर है कि लेखपाल किसी भी शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं करता है अपने से नीची जात के व्यक्तियों के साथ दुर्व्यवहार करता है। खसरा खतौनी जैसे काजी कामों में आम जनता से धन उगाही करता है। इस बात की शिकायत करने घायल ग्रामीण जिलाधिकारी के पास पहुचकर प्रधान और लेखपाल की शिकायत की। 

Free Traffic Exchange

Videos similaires