चीन-भारत के बीच बिगड़े रिश्तों की रोशनी में दोनों देश एक बार फिर बातचीत की टेबल पर बैठे. मास्को में चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंघे ने भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. इस मीटिंग में भी चीन ने अकड़ दिखाने की कोशिश की. चीनी रक्षा मंत्री ने एक बार फिर अपनी सेना की डींग हांकी और कहा कि चीन की सेना किसी भी मुकाबले का सामना करने को तैयार है
#Indiachinafaceoff #LAC #Rajnathsingh