Teachers Day 2020: 5 September को ही क्यों मनाते हैं शिक्षक दिवस ? जानिए इतिहास | वनइंडिया हिंदी

2020-09-05 1

Teachers Day 2020: in India, Teachers Day is celebrated on 5 September every year to commemorate the birth anniversary of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan - First Vice President of India and the Second President of India and an educationist at heart. Let us read in detail about the history, significance, and celebration of Teachers' Day in India.

जीवन शिक्षकों के योगदान को देखते हुए उनके सम्मान में हर साल पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। इसकी शुरुआत साल 1962 में हुई थी। आइए जानते हैं कि आखिर पांच सितंबर को ही शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है. रोचक बात यह है कि 'शिक्षक दिवस' विश्व के अधिकांश देशों में मनाया जाता है, लेकिन सबने इसके लिए अलग-अलग दिन निर्धारित किए हुए हैं. इसलिए कुछ देशों में 'शिक्षक दिवस' वाले दिन अवकाश रहता है, वहीं बाकी देशों में उस दिन रोजमर्रा की तरह ही कामकाजी दिन रहता है.

#TeachersDay2020 #SarvepalliRadhakrishnan #OneindiaHindi

Videos similaires