ऑटो पर गिरा पीपल का पेड़, तीन की मौत

2020-09-04 19

ऑटो पर गिरा पीपल का पेड़, तीन की मौत
- बारिश के दौरान पेड़ के नीचे ऑटो में बैठे थे तीनों

जोधपुर.
मूसलाधार बारिश के दौरान शुक्रवार शाम १२वीं रोड चौराहे के पास खड़े ऑटो रिक्शा पर पीपल का भारी भरकम पेड़ गिरने से तीन जनों की मौत हो गई। शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं।

शाीनगर थानाधिकारी शेषकरण के अनुसार बारिश के दौरान बलदेव नगर निवासी मोहम्मद अजीज पुत्र अब्दुल रहमान, मीरां कॉलोनी निवासी नरपत पुत्र धनराज जीनगर व जगदम्बा कॉलोनी निवासी मंगल हंस पुत्र बचनाराम वाल्मिकी शाम को १२वीं रोड के पास शराब की दुकान के सामने पेड़ के नीचे ऑटो रिक्शा में बैठे थे। इसी दौरान तना टूटने से पेड़ ऑटो पर गिरने से तीनों की दबकर मौत हो गई। ऑटो रिक्शा पिचक गया। उसमें बैठे तीनों जने फंस गए। नगर निगम, दमकलकर्मियों व पुलिस ने मशक्कत के बाद क्रेन की मदद से पेड़ हटाकर तीनों को बाहर निकाला। गंभीर हालत में तीनों घायलों को एमडीएम अस्पताल भेजा गया। जहां तीनों जनों की मृत्यु हो गई। मृतकों में मोहम्मद अजीज टैक्सी चालक था।

Videos similaires