कोरोना वायरस का असर अब व्यापक हो गया है.विश्व के अधिकांश देश इससे संक्रमित हो चुके हैं.भारत की बात करें तो अब यहां भी मरीजों का आंकड़ा कई लाख में पहुंच गया है.देश में हर दिन भारी संख्या में संक्रमित मिल रहे हैं.महाराष्ट्र ,गुजरात ,बिहार और राजस्थान सहित कई राज्यों में वायरस का प्रकोप ज्यादा है.राजस्थान में बीच में कुछ समय के लिये स्थिति नियंत्रण में नजर आ रही थी, मगर अब रोजाना डेढ़ हजार के आस पास नए मरीज मिल रहे हैं.राजधानी जयपुर में एक बार फिर वायरस का प्रकोप ज्यादा हो गया है.आम आदमी कोरोना से त्रस्त है.मगर उसकी जिंदगी में कुछ और ऐसे वायरस घुसपैठ किये हुए हैं जो कोरोना से भी घातक हैं.शुक्रवार को राजधानी में भारी मात्रा में मिलावटी मसाले और अन्य खाद्य सामग्री पकड़ी. गई.मिलावटिये, मुनाफाखोर दुकानदार भ्रष्टाचारी और लापरवाह तंत्र के कारण लगातार लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं.ऐसे सिस्टम के बीच घिरे कॉमनमैन का सामना जब कोरोना जैसी मुसीबत से होता है तो, वो मुसीबत उसे और बड़ी लगती है.देखिये इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का कार्टून