सैकड़ों लोगों ने हाथ में लाठी-डंडा लेकर हजारों लीटर हाथ भट्टी शराब को नष्ट किया

2020-09-04 10

आज ग्राम अमरमऊ के सैकड़ों लोगों ने हाथ मे लाठी, डंडा लेकर हजारों लीटर हाथ भट्टी शराब को नष्ट कर दिया। सरकारी भूमि पर कब्जा करकर रह रहे एक समाज के परिवारों के लोगों द्वारा अवैध शराब के कारोबार की ग्रामीणों द्वारा प्रशासन से कई बार शिकायत की गई। कोई कार्रवाई न होने के चलते वहाँ के लोगों ने यह कदम उठाया है। ग्रामीणों के बताए अनुसार इस कच्ची शराब के पीने के चलते गांव के कई लोगों ने अपनी जान गवां दी है। ऐसें ही मामले में एक युवक शराब पीकर बेहोश हो गया, जिसके बाद गुस्साये ग्रामीणों ने एक होकर हाथ भट्टी शराब को नष्ट किया है। शराब नष्ट करने पहुंची गांव की महिलाओं का कहना है कि हम गरीब परिवारों के लोग मेहनत मजदूरी करके अपना भरण पोषण करते हैं। गांव के पास बिक रही इस अवैध शराब ने हमारे घर के छोटे-छोटे बच्चों को नशे का आदी बना दिया है, घर के लोग मजदूरी करके शराब पी लिया करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पूरा गांव बर्बादी के मुहाने पर पहुंच गया है। पुलिस, आबकारी विभाग को मामले की कई बार शिकायत की है पर पैसे के लेन-देन के चलते यह अवैध शराब कारोबार लगातार फल-फूल रहा है। हाथ भट्ठी शराब नष्ट करके सभी ग्रामीणों ने थाना घेराव कर दिया। माहौल बिगड़ते देख आस-पास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी मिलकर ग्रामीणों को समझाइश देने की कोशिश कर रहे हैं। सागर का आबकारी विभाग सदा आरोपों के घेरे में रहा है। पूरे जिले में शराब माफिया सक्रिय है। सबंधित थानों से तो शराब माफ़ियाओं पर कार्रवाई करते देखी जाती है पर आबकारी विभाग की बात करें तो बमुश्किल ही कहीं कार्रवाई नजर करते दिखाई देती है जिसके कारण आबकारी विभाग की मिलीभगत की खबरें आये दिन सुनाई देती रहतीं हैं।

Videos similaires