तीन थानों के पुलिस बल ने जुआरियों के अड्डे पर दबिश मारी, 16 गिरफ्तार

2020-09-04 5

उज्जैन पुलिस की बहुत ही बड़ी सफलता सामने नजर आई है। महाकाल सीएसपी रजनीश कश्यप को कई दिनों से मुखबिर से सूचना मिल रही थी अमरपुरा गली तोपखाने में लंबे समय से कुछ सटोरिए जुआरियों का कारोबार संचालित किया जा रहा था। सीएसपी रजनीश कश्यप द्वारा टीम गठित की गई टीम में सब इस्पेक्टर जयंत डामोर, सहायक उप निरीक्षक विद्याराम सतोरिया, आरक्षक इंद्र विक्रम राहुल कुशवाह, दिग्विजय सिंह, दीपक तोमर, हरेंद्र सिंह पन्नालाल, अलावा दरबार सिंह करण सिंह, मंगलेश द्वारा टीम गठित की गई। इस टीम द्वारा सीएसपी रजनीश कश्यप के आदेशानुसार अमरपुरा गली तोपखाना पहुंच कर 16 सटोरिए को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन सटोरियों के पास से ₹6830 नगद सट्टा पर्ची के साथ-साथ मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी में हनीश पिता कनीराम शिंदे, मनोज सिंह टीटू शर्मा, राजकुमार, जमील, सुनील, मोहसिन, शाहिद, अल्केश जैन, सुभाष, उमेश, यासीन, आकाश चौहान, सुरेंद्र उर्फ शर्मा, शाहिद, पंकज सेन, इन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

Videos similaires