उज्जैन में शिप्रा नदी में डूबने से हुई व्यक्ति की मौत। उज्जैन के नरसिंह घाट पर आज एक युवक की शिप्रा नदी में डूब जाने के कारण मौत हो गई जिसकी जानकारी वहां पर स्थित तैराक टीम से ली तो उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि अभी आधा घंटा पहले हमें सूचना मिली थी कि यह आसपास यहां पर कोई युवक डूब गया है। साथ ही हमारी टीम के द्वारा किसी भी व्यक्ति को घाट पर आने नहीं दिया जा रहा है। उनके आने पर यहां से भगा दिया जाता है लेकिन उसके बावजूद भी एक व्यक्ति शिप्रा नदी में डूब गया। उसके बाद जब हमने उस युवक को आधे घंटे तक नदी में ढूंढा तो वहां मृत हो चुका था। हालांकि जो युवक है इसकी पहचान अभी नहीं हो पाई है और युवक भी बाहर का बताया जा रहा है।