अज्ञात चोरों ने नकाब लगाकर किया लाखों पर हाथ साफ

2020-09-04 5

अज्ञात चोरों ने एक किराना की दुकान में नकाब लगाकर करीब 1 लाख रुपए का सामान व 15 हजार नगदी उड़ा ले गए। सतरिख थाना अंतर्गत बरौली मलिक चौराहे पर प्रतिदिन की तरह शिव कुमार जयसवाल पुत्र स्वर्गीय फतेह चंद जायसवाल एक आदित्य किराना जनरल स्टोर की दुकान चला कर अपना जीवन यापन करते हैं। वही बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे से नकाब लगा कर घुसे और करीब एक लाख रुपए का सामान सहित 15 हजार नगदी उठा ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवकुमार जयसवाल द्वारा थाना सतरिख में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत करके कार्यवाही की मांग की गई। तहरीर मिलते ही सतरिख पुलिस मौके पर जाकर जांच पड़ताल में जुट गई और किराना व्यापारी को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

Videos similaires