रामपुर डिशलरी फैक्ट्री के सैनिटाइजर गोदाम में लगी आग, पहुंची 3 फायर बिग्रेड की गाड़ियां। रामपुर की सबसे बड़ी फैक्ट्री डिशलरी रेडिको खैतान के नाम से जानी जाती है। अचानक फैक्ट्री में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए जिलेभर की 3 फायर बिग्रेड पहुंची।