इटावा जनपद के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत 31 अगस्त को 15 वर्ष से एक बालक काम करने के लिए जाते समय लापता हो गया था जिसके बाद बालक के पिता ने थाने में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। लेकिन अभी तक बालक का कहीं भी पता नहीं चल सका जिसकी वजह से पीड़ित पिता काफी परेशान है और मदद की गुहार लगा रहा है। वही पीड़ित ने कई दफा पुलिस से भी लापता बालक की तलाश करने की गुहार लगाई लेकिन पुलिस के द्वारा अभी तक बालक का कहीं भी सुराग नहीं लगाया जा सका।