गंगा के उफनती लहरों पर स्टंट का खेल, हो सकता है बड़ा हादसा

2020-09-04 10

गंगा के उफनती लहरों पर स्टंट का खेल, हो सकता है बड़ा हादसा
#lockdown #coronavirus #stant #badahadsa #panikilahar
मिर्ज़ापुर-उफ़नती गंगा में जानलेवा स्टंट,गंगा में पानी बढ़ने के बाद आसपास के बच्चे 40 फिट की ऊँचाई से गंगा में कूद कर स्टंट कर रहे है।पुलिस के दावे के विपरीत लगातार गंगा घाट पर स्टंट का जानलेवा खेल चालू है।
जिले में बाढ़ के उफ़नती गंगा में अलग अलग घाटो पर जानलेवा स्टंट का खेल शुरू हो गया है।आसंका है कि इस स्टंटबाजी के चक्कर मे कही बढ़ा हादसा न हो जाय। यह स्टंट का खेल शहर के प्रसिद्ध नारघाट और ओलियर घाट पर देखने को मिल रहा है।बढ़े हुए गंगा के पानी मे स्थानीय बच्चे खतरनाक स्टंट और मस्ती का खेल कर रहे है।यह लोग लगभग 40 फिट की ऊँचाई से गंगा में कूदते है।इस दौरान जहाँ छलांग लगाने वाले लोग बेफिक्र नजर आते है।वही स्थानीय लोग उसे स्टंटबाज़ों लेकर फिक्रमंद है स्थानिय लोगो का कहना है कि कभी बड़ा हादसा हो सकता है।