जंगल में जहां मिला बहन का कंकाल, वही भाई का मिला शव

2020-09-04 1

उत्तर प्रदेश के रायबरेली में लालगंज कोतवाली के कुडवल गांव के जंगल में चचेरे भाई-बहन की लाश मिलने से हड़कम्प मच गया है। बीते 19 अगस्त को बच्ची का अपहरण और उसके 1 सितंबर को भाई का अपहरण हुआ था। अब दोनों मासूम बच्चों का शव और कंकाल गांव के जंगल में मिला है। मामला लालगंज कोतवाली क्षेत्र का के नरपतगंज चौकी क्षेत्र में कुडवल गांव निवासी ननकऊ की 8 साल की बेटी रूबी बीते 19 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई थी। इस मामले में लालगंज कोतवाली में रिपोर्ट दी दर्ज कराई गई थी। कई दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ केस में खाली थे। तभी 1 सितंबर को लापता बच्ची के चचेरे भाई दीपक (11) का अपहरण हो गया। इस बार भी परिजनो ने पुलिस को सूचना दी। एक ही परिवार के दो बच्चों के गायब होने से जिले की कानून व्यवस्था सवालो के घेरे में आ गई। इस क्रम में पुलिस खुलासे में जुटी थी कि कुडवल गांव के जंगल में मासूम दीपक का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर जंगल में तलाशी अभियान शुरू किया तो जंगल के दूसरे हिस्से में बच्ची का कंकाल और कपड़े मिले। जिससे यह तय हो गया कि दोनो का अपहरण कर हत्या करके शव को जंगल मे फेंका गया है। एसपी स्वप्निल ममगई ने कहा कि जल्द ही इस मामले के दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लगातार इस मामले में कुछ लोगो से पूछताछ जारी है।

Videos similaires