Delhi Police, सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट ने Star Imaging and Path Lab के साथ मिलकर एक Webinar आयोजित किया. यह वेबिनार "कोविड-19 सुरक्षा और सावधानियां" विषय पर आयोजित किया गया. इसमें 105 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. लोगों ने डॉ. जे.एस. अरोड़ा (वरिष्ठ फिजिशियन), डॉ. संदीप दत्ता (चेस्ट स्पेशलिस्ट) और डॉ. मिनी मेहता (वैलनेस कंसल्टेंट) से कोरोना और इम्युनिटी से संबंधित सवाल पूछे.