रायबरेली। उत्तर प्रदेश के राजबरेली जिले की लालगंज कोतवाली क्षेत्र में कुडवल गांव के जंगल में चचेरे भाई-बहन की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शव मिलने की सूचना पर पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक विभाग की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्यों को अपने कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, दोनों बच्चों के शव बरामद होने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। बताया जा रहा है कि बीते 19 अगस्त को बच्ची का अपहरण था। तो वहीं, 1 सितंबर को भाई का अपहरण हुआ था।