भोपाल के हुक्का लाउंज में 18 साल से कम उम्र के बच्चों को परोसा गया हुक्का, पुलिस कर रही है जांच

2020-09-04 12

भोपाल के तात्या टोपे नगर इलाके में स्थित जौहरी होटल के हुक्का लाउंज में 18 साल से कम उम्र के बच्चों की हुक्का पार्टी के मामले में पुलिस की जांच जारी है। पुलिस ने घटना वाले दिन 20 बच्चों को हिरासत में लिया था। सभी बच्चे पार्टी के नाम पर आए थे। सभी की उम्र कम थी। ऐसे में पुलिस जांच कर रही है कि आखिर होटल संचालक ने अवयस्क बच्चों को हुक्का लाउंज में पार्टी की परमिशन क्यों और कैसे दी।

Videos similaires