मंदसौर: शराब के नशे में आरक्षकों ने मचाया उत्पात, सामने आया वीडियो

2020-09-04 11

मंदसौर में पुलिस लाइन में पदस्त आरक्षक और प्रधान आरक्षक ने नशे में धुत होकर खूब उत्पात मचाया। दरअसल यह पूरा मामला मध्यप्रदेश के मंदसौर का है। जहां 2 आरक्षकों ने सड़क पर चलते राहगीरों से बद्सलूकी भी की। जिसका विडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। वीडियों में साफ देखा जा रहा है की आरक्षक शराब के नशे में धुत होकर बोतल हाथ मे लिए राहगीरों को परेशान कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने मीडिया कर्मी को भी वीडियो बनाने से भी रोका। अब सबसे बड़ा सवाल यह हैं कि जिन पुलिस वालों के भरोसे लोग अपने आप को सुरक्षित महसूस करते हैं। जब वही इस तरह की हरकत करेंगे तो आम जनता की सुरक्षा कौन करेगा। हालांकि पुलिस अधिक्षक ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए बाद में इस पर कार्यवाही की और विभागीय गरिमा के विपरीत अनुशासन हीनता दिखाने पर आरक्षक को निलंबित कर दिया।

Videos similaires