ललितपुर। सूबे में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जहां एक ओर जन जीवन अस्त व्यस्त नजर आ रहा है । नदी नाले उफान पर और कई पुल पानी में डूब गए तो वहीं दूसरी ओर फसलें बर्बाद होने से किसानों का जीबन खतरे में पड़ गया है। इस मौसम में बोई जाने वाली फसलें अतिवृष्टि के कारण काफी हद तक खराब हो चुकी हैं। जिसके लिए किसान लगातार फसल बीमा और मुआवजे की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में किसानों के प्रदर्शन का ताजा मामला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जिलाधिकारी कार्यालय का है। जहां सूबे के कई किसानों ने बुंदेलखंड किसान विकास सेना के नेतृत्व में शहर की सड़कों पर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जमकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी भी की। यहां पर किसानों ने डीएम को एक ज्ञापन भी दिया जिसमें उन्होंने फसल बीमा और अतिवृष्टि के कारण खराब हुई फसलों के लिए मुआवजे की मांग उठाई है। इसके साथ ही किसान यूनियन ने यह कहा कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो वह बेहद धरना प्रदर्शन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी । इस मामले में बुंदेलखंड किसान विकास सेना के जिला अध्यक्ष हनुमत सिंह ने कहा कि सूबे में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है । जिस कारण यहां की किसानों की फसलें काफी हद तक या तो खराब हो चुकी हैं या फिर खराब होने की कगार पर हैं, और मूंग मसूर के साथ मक्का आदि की फसलें काफी हद तक खराब हो चुकी हैं । जब फसलें फूल पर थी तब आंधी और जमकर बरसात हुई जिस कारण फूल झड़ गया और फसलों का उत्पादन नहीं हुआ। इसके साथ ही जहां फसलें अच्छी थी वहां अतिवृष्टि के कारण फसलें खेतों में ही सड़ गई। बुंदेलखंड किसान विकास सेना शासन प्रशासन से मांग करती है कि सूबे के किसानों की खराब हुई फसलों का जल्द से जल्द सर्वे कराकर किसानों को फसल बीमा के साथ-साथ मुआबजे की भी मदद की जाए जिससे वह अपना जीवन यापन कर सकें और यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाएंगी तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।
#Lalitpur #Kisan #Muawaja