जेल से रिहाई के बाद जयपुर पहुंचे डॉ. कफील खान, बोले-'यूपी की बजाय राजस्थान में हूं सेफ'

2020-09-04 138

जयपुर। करीब आठ माह बाद उत्तर प्रदेश के मथुरा जेल से बाहर आए गोरखपुर के डॉ. कफील खान राजस्थान सरकार की शरण में हैं। वे ​अपनी रिहाई के दूसरे दिन जयपुर पहुंचे और आपबीती बताई। जयपुर में खान ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि 'प्रियंका गांधी ने मुझसे राजस्थान आने के लिए कहा था। उन्होंने कहा था कि हम आपको सुरक्षित जगह देंगे।