झुंझुनूं के सूबेदार शमशेर अली शहीद, अरूणाचल प्रदेश में देश की रक्षा करते दी प्राणों की आहुति

2020-09-04 1

झुंझनूं। देश की रक्षा करते हुए राजस्थान के सूबेदार शमशेर अली शहीद हो गए हैं। शमशेर अली प्रदेश ​के झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी उपखंड के गांव हुकुमपुरा के रहने वाले थे। झुंझुनूं जिला प्रशासन के पास फिलहाल कोई अधिकारिक सूचना नहीं आई है, मगर शहीद के परिजनों ने सूबेदार शमशेर अली की शहादत की पुष्टि की है।

Videos similaires