एक शख्स की नोएडा अथॉरिटी के साथ एक प्लॉट को लेकर पिछले 20 सालों से लड़ाई जारी है. सीएम और कोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हें प्लॉट नहीं दिया जा रहा है. अथॉरिटी के चक्कर लगा-लगा कर वो इस कदर टूट चुके हैं कि अब राष्ट्रपति से उन्होंने परिवार समेत इच्छामृत्यु की मांग की है.
#Noida #Uttarpradeshnews #Noidaauthority