सुशांत सिंह राजूपत केस में सीबीआई जांच कर रही है. इस रिया के घर NCB की टीम पहुंची है. रिया के घर की एनसीबी तलाशी करेगी. बता दें कि सुशांत मामले में ड्रग एंगल आने के बाद से NCB लगातार पूछताछ कर रही है. इसी मामले में रिया के भाई शोविक का नाम आया है. जो ड्रग डीलर के संपर्क में था. एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर (ऑपरेशन) भी टीम के साथ रिया के घर पहुंचे हैं.
#Sushantsinghrajputcase #Rheahchakaraborty #NCBinSSrcase