ललितपुर: कोविड-19 एल वन सेन्टर से अव्यवस्थाओं का वीडियो वायरल

2020-09-04 2

ललितपुर- कोविड-19 एल वन सेन्टर से अव्यवस्थाओं का वीडियो वायरल,तालबेहट के राजकीय पॉलिटेक्निक में बने कोविड-19 एल वन सेन्टर में एक बार फिर अव्यवस्थाऐं उजागर हुई हैं। राजकीय पॉलिटेक्निक में बने कोविड-19 एल वन सेन्टर में भर्ती मरीजों ने सोशल मीडिया पर सेंटर में व्याप्त अव्यवस्थाओं का वीडियो वायरल कर बताया कि यहां चारों तरफ गंदगी का अंबार है। सेंटर में शौचालय,स्नानघर की बिल्कुल सफाई नहीं हो रही है।सफाई न होने से उठ रही दुर्गंध के कारण लोगों का शौचालय में जाना मुश्किल हो रहा है। वहीं टंकी में पानी खत्म होने पर मरीजों को घण्टों शौचालय में बैठकर पानी का इंतजार करना पड़ता है। गुरूवार को जब भर्ती मरीजों द्वारा सेंटर प्रभारी से जनरेटर चलवाने के लिए कहा गया तो जबाब आया डीजल नहीं है।करीब 2 घण्टे बाद जब लाइट आयी।जब टंकी में पानी पहुँचा तब जाकर लोग नहा पाए। मरीजों ने बताया कि बरामदे एवं कमरों में 2 दिन में झाड़ू लगाई जाती है। आज तो सफाई के लिए कोई अंदर आया ही नहीं।जो मरीज आवाज उठाता है। उसे झांसी रिफर करने की धौंस दी जाती है।यहाँ तक कि जब उपस्थित स्टॉफ से किसी समस्या से अवगत कराया जाता है तो वह मरीजों से दुर्व्यवहार करते है। वहीं क्वारंटीन सेंटर को सेनेटाइज नहीं किया जा रहा है।जबकि सरकार द्वारा बार बार कहा जा रहा है कि हाथ सेनिटाइजर से साफ करते रहें। कोरोना सेंटर में भर्ती मरीजों ने जिलाधिकारी से जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के विरूद्ध कार्यवाही करने की मांग की।

Free Traffic Exchange

Videos similaires