BreakingNews: एएसआई ने युवती के सीने पर हाथ मार कपडे उतारकर पट्टे मारने की दी धमकी, हवालात में बुजुर्ग की मूंछें उखाडी, सामाजिक कार्यकर्ता को छः दिन अवैध हिरासत में रख यातनाएं दी

2020-09-03 684

राजस्थान के बारां जिला मुख्यालय के अंतर्गत पुलिस थाना कब आई के एसआई में एक युवती को कपड़े उतार कर मारपीट करने की धमकी दी तथा उसके सीने पर हाथ मारा इसी के साथ उसके पिता को 6 दिन तक अवैध हिरासत में रखा और संगीन धाराओं में मुकदमा बनाकर अदालत में पेश किया इसी मुकदमे में एक बुजुर्ग को भी हिरासत में लिया गया जिसको भी हवालात के दौरान उल्टा लटका लटका कर मारा और उसकी मूछें उखाड़ने इस तरह की यातनाएं राजस्थान की पुलिस 12 जिले में दे रही है और अशोक गहलोत सरकार राजस्थान में काबिज है गहलोत की सरकार के राज में पुलिस क्रूरता है बढ़ती जा रही हैं

Videos similaires