Twitter has confirmed that Prime Minister Narendra Modi’s Twitter account was hacked on Thursday, and it is being reported that the cyber attack was part of a Bitcon scam.The hacker who could break into the Twitter account of one of the Most Powerful persons in the world is code-named ‘John Wick’.Watch video,
पीएम नरेंद्र मोदी की पर्सनल वेबसाइट narendra modi.in से जुड़े ट्विटर अकाउंट को गुरुवार सुबह हैक कर लिया गया. हैकर्स ने ट्विटर अकाउंट पर कोरोना महामारी से निपटने के लिए लोगों को पीएम रिलीफ फंड में पैसे जमा करने की मांग की. करीब आधे दर्जन ट्वीट किए गए. सारे ट्वीट में लगभग एक जैसे मैसेज थे. इतना ही नहीं लोगों को बिटक्वॉइन के जरिए डोनेट करने के लिए कहा गया. जानिए कौन है जॉन विक, जिसने हैक किया पीएम मोदी का अकाउंट?
#PMModi #TwitterAccountHacked #JohnWick