गत दिनों रूबी नामक महिला ने सुसाइड किया था। महिला अधिकारी को जब पता लगा कि उसकी 4 माह की छोटी बच्ची है तब वह जांच में जुट गई कि 4 माह की बच्ची को छोड़ कर एक माँ फांसी कैसे लगा सकती है। इसलिए उन्होंने परिजनों की बात सुनी परिजनों के बयान लिए जांच करी और उसमें अवैध संबंधों का खुलासा हुआ। जिसके चलते मामले को गंभीरता से लेते हुए कोतवाली सीएसपी पल्लवी शुक्ला ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर तुरंत fir कर मृतक के परिजनों को न्याय दिलाया।