ललितपुर। रोडवेज बस संचालकों की हड़ताल के कारण यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा। सुबह से ही रोडवेज बस संचालक हड़ताल पर रहे जिस कारण आने जाने वाले यात्रियों को इधर-उधर भटकना पड़ा । हड़ताल का कारण रोडवेज बस स्टॉप और प्राइवेट बसों को रवाना करने बाले दलाल और उनके गुर्गों ने बस में सवारियां बैठाने के विवाद में रोडवेज बस स्टाफ की धुनाई कर दी थी जिसके बाद रोडवेज बस संचालक हड़ताल पर चले गए। हालांकि घटना के संबंध में पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग उठाई थी ।
हाल ही में ताजी घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के शहर में स्थित बस स्टैंड की है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्राइवेट बस मालिक और संचालक यूनियन बनाकर कुछ दबंग प्रवृत्ति के लोगों को बस में सवारियां बैठाने और उनसे मनमाना किराया वसूलने के लिए गुर्गे किराए पर रखे हुए हैं। जो इधर उधर से सवारियां एकत्रित कर बस में बैठाने का काम करते हैं एवं रोडवेज बस स्टाफ को डरा धमका कर उसमें सवार या नहीं बैठाने देते। इसके साथ ही वह आने जाने बाले यात्रियों को भी गुमराह करने का काम करते है। ऐसे ही एक मामले में जब एक रोडवेज बस स्टाफ ने दबंग दलाल की इस हरकत का विरोध किया तब बस स्टैंड पर मौजूद दलाल किस्म के व्यक्ति और उसके गुर्गों ने रोडबेज बस स्टाफ की गाली गलौज कर उसकी जनकर धुनाई कर दी और उसके कपड़े फाड़ दिए। इस घटना का वहीं पर किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । उक्त वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब हड़कंप मच गया एवं अन्य बस संचालकों को भी इस घटना का पता चल गया। हालांकि घटना के बाद रोडवेज बस स्टाफ द्वारा सदर कोतवाली पुलिस को एक लिखित रूप से तहरीर दी गई लेकिन उक्त मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की । जिससे आक्रोशित होकर रोडवेज बस स्टाफ द्वारा बसों का संचालन बंद कर चक्का जाम हड़ताल कर दी। रोडवेज बस स्टॉप की मांग उठाई है कि जब तक मारपीट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में नहीं लाई जाती तब तक वह हड़ताल पर रहेंगे।