गुरुवार को सांवेर विधानसभा के उज्जैनी ग्राम से भाजपा ने पूजन कर आज से कलश यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान पूजन में पार्टी की ओर से विधायक रमेश मेंदोला, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और मंत्री तुलसी सिलावट सहित कई अन्य नेता भी मौजूद रहे। आज से 7 सितंबर तक क्षेत्र की हजारों महिलाएं कलश यात्रा माँ नर्मदा का अभिवादन करेगी। इस दौरान नर्मदा - क्षिप्रा के माध्यम से 250 गांव तक भी माँ नर्मदा का पानी पहुंचाया जाएगा। जिससे कई गांवों के किसानों काओ सीधा लाभ पहुंचेगा। उज्जैनी में भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने पत्रकारों से बात भी की, जहाँ उन्होंने बताया कि आज विद्वान साधु-संतजनों एवं वरिष्ठ भाजपा नेताओं की उपस्थिति में विधानसभा सांवेर के 31 सेक्टरों में माँ नर्मदा के पवित्र जल के कलश पहुंचेगे। मां नर्मदा के सांवेर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचने पर सांवेर विधानसभा के 250 गांवों के 314 बूथों पर माँ नर्मदा के जल से मातृशक्ति द्वारा कलश यात्रा निकालकर घर घर माँ नर्मदा का अभिनंदन किया जायेगा।