उत्तर प्रदेश के बलिया में गुरुवार को पुलिस स्टेशन में युवक की कथित तौर पर हुई पिटाई से गुस्साई भीड़ ने जमकर हंगामा काटा। आक्रोशित लोगों ने पुलिस के विरोध में चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान लंबा जाम लग गया, जिसे खुलवाने के लिए पहुंची पुलिस फोर्स भीड़ ने पथराव कर दिया। पत्थरबाजी में ASP समेत कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। मामला रसड कोतवाली क्षेत्र कोटवारी मोड का है। जहां पुलिस पर धोवहीं गांव के पन्ना राजभर की चौकी में पिटाई करने का आरोप है।
बताया जा रहा है कि जमीन के विवाद में पुलिस पन्ना राजभर को चौकी ले गई और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसकी सूचना लगते ही भारी संख्या में भीड़ जुट गई और कोटवाड़ी मोड़ जाम कर दिया। यहां जाम हटाने पहुंची पुलिस और भीड़ भी आमना-सामना आ गई। पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो भीड़ हिंसक हो गई और उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। घटना का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें भीड़ पुलिस को दौड़ाती हुई नजर आ रही है। भीड़ महिलाएं भी शामिल हैं जो पुलिस पर पत्थर बरसाती नजर आ रही हैं। बवाल में एसएसपी संजय यादव समेत कई पुलिसकर्मी चोटिल हैं।