कानपुर भारत माता के लाल ने कर दिया कमाल, लियो पारगिल पर आईटीबीपी पर्वतारोही दल ने लहराया तिरंगा। 22,222 फीट ऊंची है लियो पारगिल चोटी। घाटमपुर निवासी डिप्टी कमांडेंट कुलदीप सिंह ने अभियान का नेतृत्व कर किया यह कारनामा। 16 सदस्यीय टीम के कुल 12 सदस्य चोटी पर चढ़े। परिजनों व रिश्तेदारों सहित दोस्तों को हुआ कुलदीप सिंह पर गर्व।