Sushant Singh Case: Bollywood की इन बड़ी Actresses ने किया Rhea को Support । वनइंडिया हिंदी

2020-09-03 2,512

Rhea Chakraborty has been facing a lot of allegations since Sushant Singh Rajput’s untimely demise on June 14. While the late actor’s father has levelled several accusations against the actress, it was only recently that Rhea opened up about her side of the story. The ‘Jalebi’ actress, who was in love with Sushant Singh Rajput, has found a lot of support from Bollywood. Here’s taking a look at celebs who have expressed support for Rhea.

सुशांत सिंह रजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने चैनल को इंटरव्यू देते हुए कई खुलासे किए थे। इस इंटरव्यू में रिया ने इंडस्ट्री के लोगों से इस मामले में सपोर्ट करने की अपील की थी। इसके बाद ऐक्ट्रेस लक्ष्मी मान्चू रिया चक्रवर्ती के सपॉर्ट में एक ट्वीट करते हुए मीडिया ट्रायल पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद एक-एक कर के कई बॉलीवुड सितारे रिया के सपोर्ट में सामने आ रहे हैं। अब फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर रिया के सपोर्ट में उतर आई हैं और सुशांत के मामले में मीडिया ट्रायल पर निशाना साधा है। श‍िबानी दांडेकर ने एक लंबा पोस्‍ट लिखा है।

#shibanidandekar #RheaChakraborty #SushantSinghRajput