भारत और चीन के बीच जारी तनाव (India-China tension) के बीच सरकार ने तीसरी बार चीनी मोबाइल ऐप्स (India bans 118 Chinese Apps) पर बैन लगाया है. इस बार लोकप्रिय गेमिंग ऐप पबजी (PUBG banned in India) समेत 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया गया है. सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा का हवाला देते हुए इन पर बैन लगाया है.
#Indiachinafaceoff #Indiabans118ChineseApps #PUBGbannedInIndia