लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति के आरोपी जिला खनिज अधिकारी प्रदीप खन्ना के माउंटवर्ग कॉलोनी स्थित आलीशान बंगले के ताले खुलवाए। पत्नी ज्योति खन्ना के नाम से लिए गए इस मकान की भव्यता देख पुलिस भी दंंग रह गई। बंगले में लग्जरी सामान, लाखों रुपए के आलीशान फर्नीचर में चमचमाती मंहगी डाइनिंग टेबल, सोफे, झूमर मिले। मकान का हर कोना एयर कंडिशनर है, इसमें बाथरूम तक शामिल है। घर से मिनी बार भी मिला है। अभी इस मकान का उद्घाटन होना बाकी था, इसलिए सभी सामान चमचमा रहा था। जानकारी के अनुसार करीब एक करोड़ 30 लाख कीमत के बंगले के इंटीरियर पर भी ही लाखों रुपए खर्च किए गए। ऑन डाक्यूमेंट्स इस बंगले की मालकिन खनिज अधिकारी की पत्नी है। तीन मंजिला यह मकान करीब 3200 स्क्वायर फीट में यह बना है, जिसका अभी उद्घाटन नहीं हुआ था। प्रदीप खन्ना को बुधवार को यहां लेकर पहुंचे और घर को खुलवाया। मकान लग्जरी है। 2017 से इसे बनाना शुरू किया था, जब अब बनकर तैयार हुआ है। इसमें उन्होंने ऐशो आराम की सारी सुविधाएं जुटाई थी। खन्ना की दो बेटी और एक बेटा है। छोटी बेटी विदेश भी रही है। मंगलवार को लोकायुक्त पुलिस ने इंदौर में जिला खनिज अधिकारी रहे प्रदीप खन्ना के इंदौर और भोपाल स्थित ठिकानों पर छापा मारकर करोड़ों रुपए की चल-अचल संपत्ति का खुलासा किया था। प्रारंभिक जांच में ही भोपाल स्थित घर से नौ लाख रुपए कैश, बायपास स्थित टाउनशिप में दो करोड़ से अधिक कीमत का बंगला, प्लाॅट, पटेल नगर में फ्लैट का खुलासा हुआ था।