राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 13-14 सितंबर को होना सुनिश्चित
#lockdown #coronavirus #genral knowledge #13-14-September
अमेठी-आज केन्द्रीय कांग्रेस कार्यालय मे अमेठी जिला कांग्रेस प्रवक्ता ने एक प्रेस वार्ता कर जानकारी दी की हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसमे 16से 22वर्ष के युवक अपनी सहभागिता कर सकते है। यह प्रतियोगिता आनलाईन की जा रही है इस प्रतियोगिता का रजिस्ट्रेशन आरम्भ हो गया है इसमे अभीतक दो लाख युवाओं का पंजीकरण हो चुका है। इस आनलाइन प्रतियोगिता 13-14सितंबर को होनी है इस प्रतियोगिता को बड़े पैमाने पर रखा गया है प्रवक्ता अरविंद चतुर्वेदी ने बताया कि यह प्रतियोगिता राजीव गांधी के 75वे जन्मदिन पर सुनिश्चित की गई। उन्होने बताया कि इस प्रतियोगिता मे देश के विकास पर राजीव गांधी के कार्यकाल मे हुए कार्यो पर प्रश्न पूछे जा सकते है प्रथम पुरस्कार लैपटॉप द्वितीय पुरस्कार मोबाइल फोन तथा तीसरा पुरस्कार टैबलेट दिया जाएगा और सैकड़ों लोगों को सांत्वना पुरस्कार दिया जाएगा इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले युवको को ई-प्रमाण पत्र देने का प्रावधान है इस प्रतियोगिता मे 30मिनट मे 60 सवालों के उत्तर देने है और समय अपराह्न3से 7बजे रखा गया है यह राजीव गांधी जिलास्तरीय द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता है इसमे पंजीकरण के लिए www.yuvajosh.in पर पंजीकृत कराकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना है ।