पर्यावरण संरक्षण बिना राष्ट्र का विकास नही- रोशन वर्मा

2020-09-03 8

नीमच। पर्यावरण से मानव जीवन स्वस्थ रहता है पेड़,पौधों से जो शुद्ध वायु मिलती हैं वह मानव जीवन के लिए अमृत संजीवनी औषधि है पर्यावरण सुरक्षा किए बिना विकशित राष्ट्र का निर्माण नही हो सकता है। यह बात नमो ग्रुप मध्यप्रदेश के अध्यक्ष रोशन वर्मा ने कही वे बुधवार को नमो ग्रुप फाउंडेशन मध्यप्रदेश द्वारा पालशोडा स्थित मंदिर परिसर में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में बोल रहे थे उन्होंने कहा कि पौधो को अपनी संतान की तरह देख भाल करना चाहिए तभी पर्यावरण शुद्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण के लिए सभी समाज जन एक-एक पौधे की देख भाल का संकल्प लेवे तो हमारे चारों ओर हरियाली होगी आधुनिक युग में पर्यावरण महत्वपूर्ण कड़ी है इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी संस्था द्वारा पूर्ण करने का संकल्प दिलाया।

Videos similaires