Sushant Singh case: ड्रग पैडलर का रिया-शोविक से डायरेक्ट कनेक्शन आया सामने

2020-09-03 14

सुशांत सिंह राजपुर मामले में 2 और लोगों को गिरफ्तार किए जाने की खबर सामने आ रही है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) का कहना है कि 27/28 अगस्त की रात को मुंबई में छापेमारी की गई थी जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. इन दोनों की पहचान अब्बास लखानी और कर्ण करोड़ा के तौर पर की गई है. इनके पास से क्यूरेटेड मारिजुआना भी जब्त किया गया है. इसके बाद जांच करने पर अब्बास लखानी और जैद विलात्रा के बीच लिंक मिला. इसके बाद सारे सबूत रिकॉर्ड करने के बाद जैद को पकड़ लिया गया
#SSRcase #Sushantsinghrajput #Rheachakraborty