प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की पर्सनल वेबसाइट का ट्विटर अकाउंट हैक हुआ है. अकाउंट को हैक करने के बाद हैकर्स ने कोविड-19 रिलीफ फंड के लिए डोनेशन में बिटक्वॉइन की मांग की है. क्रिप्टो करेंसी के जरिए पैसे देने की मांग की गई है. पीएम मोदी के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट पर 25 लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं. हालांकि इसके तुरंत बाद बोगस ट्वीट्स को डिलीट कर दिया गया.
#Pmmodi #PMModitwitteraccount #Twitteraccounthacked