अब फिर से युवाओं को व्यस्त करने वाला ऐप चाहिए देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया

2020-09-02 161

केंद्र सरकार ने बुधवार को 118 चाइनीज एप्स पर प्रतिबंध लगा दिया. सरकार ने इन एप्स को राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए यह फैसला किया है .जिन 118 एप्लीकेशंस पर रोक लगाई गई है, उनमें सबसे प्रमुख और चर्चित ऐप है पबजी, जोकि युवाओं में खासा लोकप्रिय है. देश में करोड़ों की संख्या में यह गेमिंग ऐप डाउनलोड किया जा चुका है .युवाओं में इस गेम का दीवानगी की हद तक नशा है. कई युवा ऐसे हैं जो अपने दिन का अधिकतर समय पबजी खेलने में ही व्यतीत करते थे. ऐसे युवाओं के लिए ये खबर परेशान करने वाली है. इधर सरकार के लिए भी इस ऐप पर पाबंदी लगाना कुछ अब तक दिक्कत का सबब बन सकता है. देश में अर्थव्यवस्था खस्ताहाल होने से बेरोजगारी बढ़ी हुई है .ऐसे में सत्ता पक्ष के लिए ये चिंता का कारण बन सकता है कि अब तक जो युवा पबजी में व्यस्त थे वे अब रोजगार की मांग कर सकते है.ऐसे में सरकर चाहेगी कि कोई ऐसा स्वदेशी गेमिंग ऐप विकसित हो जाये जो बेरोजगार युवाओं का ध्यान फिर से
रोजगार पर से हटा दे. इस मसले को व्यंग्यात्मक नज़रिये से देखा है हमारे कार्टूनिस्ट सुधाकर सोनी ने

Videos similaires