एक युवक ने लगाया मजदूरी के रूपये ना देने का आरोप

2020-09-02 8

शामली के कांधला कस्बे की नई बस्ती निवासी साजिद ने कांधला थाने पर तहरीर देते हुए कस्बे के बाईपास मार्ग निवासी एक व्यक्ति पर अपने मजदूरी के ₹8000 न देने का आरोप लगाते हुए कांधला थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित का कहना है कि उसने छह माह पहले आशिक नाम के व्यक्ति के यहां मजदूरी की थी। अब ना तो वो उसके मजदूरी के रुपए दे रहा है और ना ही आगे की कुछ बात कह रहा है। फिलहाल जब पीड़ित ने रुपयों की मांग की तो आरोपी ने उसके साथ गाली-गलौच भी की है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए रुपयों की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Videos similaires