कांधला: आर्मी के जवान ने लगाया भभीसा में मारपीट का आरोप

2020-09-02 61

शामली के कांधला थाना क्षेत्र के बुढाना मार्ग पर छुट्टी पर आए क्षेत्र के गांव मखमूलपूर निवासी आर्मी के जवान व उसकी मां के साथ गांव भभीसा निवासी अज्ञात लोगों ने मारपीट कर दी। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दरअसल, आपको बता दें कि गांव मखमूलपूर निवासी आर्मी का जवान मोहित अपनी मां के साथ वैगनआर कार में सवार होकर क्षेत्र के गांव भभीसा से गुजर रहा था। आरोप है कि तभी एक किसान की भैंस बुग्गी व कार मामूली टक्कर हो गई। जिसके बाद दोनों में बहस हो गई। भैंसा बुग्गी चालक ने अपने कई अन्य साथियों के साथ मिलकर जवान व उसकी मां के साथ मारपीट व गाली-गलौज की है। पीड़ित ने थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Videos similaires