सुलतानपुर । मैं हर समय आप सबकी सेवा में हूं । अब मैं यहां 25-30 दिनों में आऊँगी । जिन लोगों को दैवीय आपदा आर्थिक सहायता का पैसा नहीं मिला है , जिले भर के लोगों की सूची हमें दिल्ली में मिल जाना चाहिए । मैं सरकार से बात कर समस्या का हल कराउंगी । यह बातें जिले की सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने दोस्तपुर में गांव में लगी चौपाल में लोगों से जनसंपर्क के दौरान कही ।
सिपाही की विधवा से मिल भावुक हुई मेनका गांधी
जिले के चार दिवसीय दौरे पर आईं जिले की सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी दोस्तपुर थाना क्षेत्र के चौबेपुर, अलहदादपुर में 24 अगस्त को मारे गए आबकारी सिपाही सुनील यादव के घर शोक संवेदना प्रकट करने पहुंची । सांसद मेनका गांधी गांव पहुँचकर आबकारी सिपाही सुनील यादव जिसकी 24 अगस्त 2020 को वर्चस्व की लड़ाई में गांव में हत्या कर दी गयी थी के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना प्रकट की और हर संभव मदद का भरोसा दिया। उन्होंने सिपाही की विधवा से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और यह भी पूंछा कि जिस भी मदद की जरूरत हो बताओ । मेनका गांधी की रहमदिली देखकर सिपाही की विधवा फूट-फूटकर रोने लगी । सिपाही की विधवा को रोते बिलखते देख कुछ समय के लिए सांसद मेनका गांधी भी भावुक हो गईं और उनके आंखों में आंसू आ गए ।
#Sulatanpur #MenkaGandhi