गाज़ियाबाद के लोहिया नगर की रहने वाली होनहार विजेंदर कौर एमएमएच कॉलेज में बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा हैं और एक स्कूल में बच्चों को कराटे सिखाती हैं। जनवरी में खेल की प्रैक्टिस के दौरान उनके घुटने में चोट आ गई थी। चोट गंभीर होने के कारण डॉक्टर ने सर्जरी कराने के लिए कहा था। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण वह सर्जरी नहीं करा पा रही थीं। दस दिन पहले उनकी सहेली अंजलि बिष्ट ने सिने स्टार सोनू सूद को टैग करते हुए ट्वीट किया और विजेंदर की परेशानी के बारे में बताते हुए मदद मांगी। दो दिन बाद सिने स्टार सोनू सूद ने ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए लिखा कि तुम दोबारा खेलोगी। रिपोर्ट साझा कर दी गई है। एक सप्ताह में तुम्हारी सर्जरी हो जाएगी। अपने पैरों पर खड़े होने के लिए तैयार हो जाओ मेरे दोस्त। जैसे ही विजेन्द्र कौर को यह जानकारी मिली तो उनका दुबारा से अपने हुनर दिखाए जाने के लिए खुद को मजबूत किया और एक हफ्ते में ही मंगलवार दोपहर को विजेंदर कौर के घुटने की सर्जरी हो गई।
इतना ही नही सोनू सूद ने वीडियो कॉल पर विजेंदर का हाल-चाल भी पूछा और कहा तुम्हारी सर्जरी देश के अच्छे डॉक्टर द्वारा हुई है। चिता की कोई बात नहीं है। जल्दी ही ठीक हो जाओगी। तुम्हें बहुत कुछ करना है। कहा कि अब कोई परेशानी तो नहीं। विजेंदर कौर ने भी सोनू सूद का आभार जताया।
एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल होने के कारण विजेंदर कौर के पिता इकबाल सिंह नौकरी नहीं कर पा रहे। आर्थिक संकट की वजह से बेटी की सर्जरी नहीं करा पा रहे थे। विजेंदर के मां-बाप भावुक हो गए। सोनू सूद का आभार जताते हुए उन्होंने कहा कि सर्जरी कराना नामुमकिन लगने लगा था। विजेंदर की मां सुरेंदर कौर का कहना है कि उनकी बेटी बचपन से ही काफी मेहनती और दृढ़ निश्चय वाली रही है।उन्होने बताया कि सर्जरी कामयाब रही है। विजेंदर एक-दो दिन में सपोर्ट लेकर खड़ी हो सकेंगी। चार हफ्ते में चल फिर सकेंगी। पांच महीने में बिल्कुल ठीक हो जाएंगी। अभिनेता सोनू सूद मेरे मित्र हैं, उनके कहने पर सर्जरी पूरी तरह से निश्शुल्क की गई है।