कांधला- कलयुगी भतीजे ने चाचा के परिवार पर किया पत्थरों से हमला, चार घायल

2020-09-02 12

शामली जनपद के कांधला थाना क्षेत्र के गांव मखमुलपुर में नाली के मामूली विवाद को लेकर सोनू उर्फ छोटू नाम के कलयुग भतीजे ने अपने ही चाचा के परिवार पर जमकर पत्थरबाजी की है। जिसमें अमिता रश्मि विमला सुबह सिंह सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां से डॉक्टरों ने एक महिला की हालत को चिंताजनक देखते हुए जिला मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया है। पीड़ितों के मुताबिक बताया जा रहा है कि आरोपी सोनू उर्फ छोटू ने शराब का सेवन किया हुआ था और शराब के नशे में जमकर उत्पात मचाया है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मारपीट करने वाले आरोपी युवक को अपनी हिरासत में लेकर थाने ले आई और आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी है।