दूसरे की जमीन पर जबरन कब्जा करवा रहे चौकी इंचार्ज

2020-09-02 5

कुन्डा कोतवाली क्षेत्र के इटौरा निवासी विकास पाण्डेय पुत्र तीरथराज पाण्डेय का अपने पड़ोसी रघुनाथ पांडेय से रास्ते को लेकर हुआ विवाद। पीड़ित ने अपने खुद के जमीन पर बनाया है अपने आने जाने के लिए रास्ता। पड़ोसी रघुनाथ पांडेय जबरन उस रास्ते पर कर रहे कब्जा करने की कोशिश । रघुनाथ के घर के सामने से सार्वजनिक रास्ता है। फिर भी पीड़ित के निजी रास्ते पर कर रहे है जबरन कब्जा। पीड़ित का आरोप चौकी इंचार्ज मनगढ़ जबरन दबाव बनाकर करवा रहे कब्जा। फर्जी मुकदमे में फसाने की भी दे रहे धमकी।

Videos similaires